आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा सी.एम.ओ. कानपुर नगर को ज्ञापन कानपुर नगर में फैल रहे डेंगू बुखार, वायरल बुखार व अन्य संक्रामक रोगों से हो रही मौतों के संबंध में ध्यान आकर्षित करने के लिए देना था। कल विधायक अमिताभ बाजपेई ने फोन करके 04 बजे का समय तय किया था। तय समय पर सी.एम.ओ. नही मिले। कोविड प्रोटोकॉल देखते हुए हम 05 लोग ज्ञापन देने गये थे और उनसे मांग करना चाहते थे। अधिकारी मीटिंग ज्यादा काम कम कर रहे है। इस सरकार की यही कमी है। पुरे शहर में डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर, संक्रामक रोग फैला हुआ है। लेकिन दवाओं का छिड़काव नहीं हो रहा है। अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध नहीं है। टेस्टिंग नहीं है। और जब हम लोग जनता के इन कष्टों पर ध्यान आकर्षित करना चाहते है तो अधिकारी उपलब्ध नहीं है। इसलिए हम इस खाली कुर्सी को हाजिर नाजिर मानते हुए महात्मा गांधी को साक्षी मानकर सी.एम.ओ. की खाली कुर्सी के ऊपर पद नाम पट्टिका पर ज्ञापन चस्पा कर के आये। साथ में सपा नगर पूर्व कोषाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल, पप्पन शर्मा, निशांत गुप्ता, प्रशांत मोहन जायसवाल, पुण्य जैन आदि मौजूद रहे।
सीएमओ की खाली कुर्सी के ऊपर पद नाम पट्टिका पर ज्ञापन चस्पा कर के आये विधायक


















