आज दिनांक 04 09 2021 को भारत सरकार के मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत रानी घाट गौशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें *मुख्य अतिथि के तौर पर कानपुर नगर की महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर नगर आयुक्त महोदया श्रीमती रोली गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त सुश्री पूजा त्रिपाठी, डॉ पूनम द्विवेदी विभाग संपर्क प्रमुख आर एस एस प्रांत सह सचिव आरोग्य भारती पूर्व प्रधान एवं रंग कर्मी, श्रीमती मिथिलेश अवस्थी भाजपा महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष, पार्षद मदन बाबू, जी पार्षद लक्ष्मी कोरी जी, पार्षद कीर्ति अग्निहोत्री जी, सिंपल रानी सब इंस्पेक्टर थाना कोहना, ठाकुर दीपिका सिंह सेंगर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष, श्रीमती रानी तिलक नगर मंडल अध्यक्ष, सुश्री मानसी बैनर्जी तिलक नगर मंडल मंत्री एवं आरोग्यधाम की वरिष्ठ होम्योपैथिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे जी ने कहा कि भारत सरकार महिला सशक्तिकरण की तरफ कई ठोस कदम उठा चुकी है एवं अभी भी महिला सशक्तिकरण के प्रयासों में कार्यरत है। इसमें महिला हेल्पलाइन डायल 1098, राशन कार्ड में परिवार की महिला मुखिया को प्राथमिकता एवं पुलिस थानों में डेडीकेटेड महिला हेल्प डेस्क की उपलब्धता कराना प्रमुख हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में आरोग्यधाम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन ने वहां उपस्थित महिलाओं को स्कूल की बच्चियों के लिए गुड टच बैड टच की जानकारी दी साथ ही महिलाओं की माहवारी के दिनों में पर्सनल हाइजीन के विषय में जानकारी प्रदान की। डॉक्टर आरती मोहन ने अभी भी राजस्थान एवं हरियाणा के कुछ सुदूरवर्ती गांवों में हो रही कन्या भ्रूण हत्याओं के विषय में चिंता प्रकट करते हुए कहा की 21वीं सदी में अगर हमारे देश में अभी भी कन्या सुरक्षित नहीं है तो यह एक जिम्मेदारी नागरिक के तौर पर हम सब के लिए शर्म की बात है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों एवं दर्शक गणों ने महिला सुरक्षा एवं विकास का संकल्प लिया।



















