वी-क्लब डांस एकेडमी कानपुर के बैनर तले शहर की प्रतिभाओं को मंच देने हेतु कार्यक्रम सुपर स्टार ऑफ़ कानपुर सीजन-2 का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से शहर के युवाओं ने अपनी प्रतिभाओ जैसे डांसिंग, मॉडलिंग, सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंट प्लेयिंग आदि का मंच पर प्रदर्शन कर जजों एवं समस्त दर्शको का मन मोह लिया। निर्णायक मण्डल में आकांक्षा बाजपेई व प्रिंसी कमल माँड्लिंग, सचिन गोस्वामी डांसिंग व प्रवीन सिंह सिंगिंग ने अपना निष्पक्ष मत देकर विजेताओं का चयन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अरविन्द सिंह अध्यक्ष रजत श्री फाउंडेशन, दीप्ति सिंह एडवोकेट महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा कानपुर ग्रामीण, सतीश शर्मा एवं अभिषेक सिंह चन्देल एडवोकेट, ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। मंच का संचालन प्रतीक त्रिवेदी और एंकर देव नेगी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अन्त में वी-क्लब डांस एकेडमी, कानपुर के डायरेक्टर अंश गुप्ता व प्रखर गुप्ता ने कहा की उनका प्रयास शहर की प्रतिभाओ को मंच देकर उनका मनोबल बढाना है ताकि वे देश-विदेश तक में शहर का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे। दिवेश ओमर फिल्म्स के डायरेक्टर दिवेश ओमर ने कहा की कानपुर व आस पास के क्षेत्र में जो कला की अनुभूति की जा रही थी वी-क्लब डांस एकेडमी द्वारा उसे कहीं न कहीं सजोने का काम किया गया है और निश्चित ही यहाँ से निकल कर प्रतिभागी अपने सपनो को पूरा कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उक्त कार्यक्रम में अंश गुप्ता, प्रखर गुप्ता डायरेक्टर वी-क्लब डांस एकेडमी, आलोक, गोविन्द, युवराज, यशी, रिया, सपना, आदित्य, अभय, सत्यम, यशित, सत्यजीत, अंकिता, जसप्रीत, भावना, सोनाली, वन्दना, शगुन, करिश्मा, स्नेहा आदि लोग मौजूद रहे।
Editor In Chief-Naresh Singh


















