Advertisement

भारत बन्द के समर्थन में धरना एवं ज्ञापन

कानपुर, संयुक्त विपक्षी मोर्चा एवं सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त किसान आंदोलन के आवाहन पर आज भारत बन्द के समर्थन में कामरेड रामआसरे पार्क में धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता कुलदीप सक्सेना ने किया और संचालन शाकिर अली उस्मानी ने की। घरने के बाद एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री एवं कृषि मंत्री को सम्बोधित ए०सी०पी० कोतवाली अशोक कुमार सिंह के माध्यम से दिया गया ज्ञापन में प्रमुख रूप से 5 बिन्दुओं को इंगित किया गया है जिनमें प्रमुख रूप से किसान विरोधी तीनों बिल केन्द्र सरकार वापस ले। मजदूर व श्रमिक विरोधी बिल वापस लिया जाये। 3- देश में बढ़ती खाद्य पदार्थों, डीजल, पेट्रोल व गैस की कीमतों पर अंकुश लगाया जाये।निजीकरण व ठेका प्रथा को समाप्त कर सरकारी भर्ती की जाये। मिलावट खोरी व कालाबाजारी करने वालो पर रासुका लगाया जाये। भारत बन्द के समर्थन में कामरेड राम आसरे पार्क में धरना देने एवं ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष मो० उस्मान, मो० इरफान, दयाशंकर सैनी, लोसपा के प्रदेश संयोजक दयाशंकर शर्मा, राजकुमार अग्निहोत्री, इस्लाम खां आजाद, के०एम०भाई, प्रताप साहनी, मजदूर नेता राजू ठाकुर, के०सी० शर्मा, मो० अजमल मजदूर नेता अशोक पाण्डेय, रामजी तिवारी मनोज बाल्मीकी, पप्पू बदरे मो० रियाज, श्रीराम गौतम, ज्ञान प्रकाश, अंशू दीक्षित, सुशीला निगम, आर०के० सिंह, अब्दुल्ला आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh