Advertisement

मेट्रो एमडी कुमार केशव ने मेट्रो कोच की करी पूजा।

राजू शर्मा
संवाददाता
UP Tv7
सच की तह तक,

कानपुर में मेट्रो की तैयारी करते हुए असेंबलिंग के साथ शुरू हुई मेट्रो कोच की टेस्टिंग।
निर्धारित तिथि से 2 दिन पहले ट्रेलर पर सवार तीन कोच मेट्रो डिपो पहुंचे।

मेट्रो सिटी कानपुर में मेट्रो के कदम तेजी से बढ़ रहे हैं।
वहीं 15 नवंबर तक होने वाले ट्रायल के लिए ट्रेलर पर सवार होकर 3 कोच मेट्रो डिपो पहुंच गए हैं।
निर्धारित तिथि 2 दिन पहले आए इन कोचों को असेंबलिंग में रखने से पहले इसकी सूचना पाकर यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव डिपो पहुचे और पूजन कर भारी-भरकम टोइंग मशीन से उतरवाने का काम शुरू हुआ।
इस दौरान मेट्रो एमडी ने बताया कि 6 हफ्ते के बाद इस ट्रेन को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे को ट्रायल पर दी जाएगी। वही देश के 7 मेट्रो सिटी की तुलना में सबसे अच्छी मेट्रो शहर की होगी। जिसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और स्टेशन में इजी टू यूज के तहत काम किया गया है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh