17 यूपी गर्ल्स एनसीसी यूनिट में कमान अधिकारी कर्नल वेंकट्सन आर के नेतृत्व में सोशल सर्विस और सामुदायिक विकास के अंतर्गत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमें सभी स्कूल एवं कालेज के कैडेटों ने प़तिभाग किया प़श्रोत्तरी प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता बेस्ट आउट आफ प्लाटिक वेस्ट निबंध प्रतियोगिता का पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कमान अधिकारी ने सभी कैडेटों का उत्साहवर्धन किया मेज़र भावना त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कैडेटों ने स्वच्छता के प्रति कैडेटों ने आमजन को जागरूक कर रहे हैं एवं अमृत महोत्सव के दौरान फिर इंडिया का संदेश कैडेटों द्वारा चलाया गया सभी ए एन ओ पी आई स्टाफ जीसीआई आदि मौजूद रहे।


















