चकेरी – लालबंगला इलाके के रेस्टोरेंट, होटल से आर्डर लेकर घरों तक पहुंचाने वाले करीब 50 कर्मियों ने एक साथ लॉगआउट करके डिफेन्स कॉलोनी स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के बाहर स्विगी के खिलाफ नारेबाजी किया। वही स्विगी कार्मियों का कहना है कि मांग पूरी ना होने पर सभी लोग इकट्ठा होकर नारेबाजी कर रहे है। एक आर्डर मे 10 किलोमीटर आना जाना होता है जिसमे एक दिन का स्टीमेट निकाला गया जिसमे 150 से 200 रुपये पेट्रोल की लागत आ रही है कुल 400 रुपये कमाना होता है अगर 11 घंटे मे 200 रुपये लेकर घर जाएंगे तो उसमे परिवार कैसे चला पाएंगे। अगर मांग पुरी नहीं हुयी तो कल शहर के सभी स्थानो के स्विगीकर्मी लॉगआउट करेंगे। वही मौके पर पहुचे फील्ड ऑफिसर निखिल श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि आप लोगो की मांग को ऑफिस तक पंहुचा दिया गया है और जवाब का इंतजार है।
मौके पर विजय, वीरेंद्र, मोनू, सुशील, जफ़र, साजिद, जमील, चाँद, बेनी प्रसाद समेत 40 से अधिक लोग मौजूद रहे।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















