चकेरी जाजमऊ वार्ड 96पार्षद ज़रीना खातून ने बताया उनके क्षेत्र की जनता ने उन्हें इतना सम्मान दिया उन्होंने अपना जन्मदिन मना कर दिया था उन्हें लखीमपुर खीरी वाली घटना को देख बहुत अफसोस हुआ,लेकिन जनता उनके साथ खुशियां बाटने के लिए उनके निवास पर ही केक लेकर आई और साथ कटवाया,वही पार्षद जी ने बताया कि उनके बड़े भाई मनेश दीक्षित जी उनका जन्मदिन अपने राज रानी पैलेस में मनाने को बोले थे लेकिन इतने बड़े हादसे की वजह से उन्होंने अपना जन्मदिन मनाने को मना कर दिया, उन्होंने कहा अगर ज़िन्दगी रही तो अगला जन्मदिन मना लूंगी,वही नगर निगम की टीम ने भी उन्हें जन्मदिन पर उनके ऑफिस में बधाइयां दी।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















