वीणा पानी इंटर कॉलेज लक्ष्मणपुर में 17 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल वेंकेटेशन आर के आदेशानुसार एडम ऑफिसर मेजर भावना त्रिपाठी के नेतृत्व में यूनिट की चयन टीम ने एनसीसी की प्रवेश प़किया शारीरिक मापदंड एवं लिखित परीक्षा करा कर कैडेटो का चयन किया। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए एडम मैम ने सैन्य सेवाओं के प्रति कैडेटो को प्रोत्साहित किया। लेफ्टीनेंट सीमा यादव प्रधानाचार्य विपिन कुमार दीक्षित एवं विद्यालय प्रबंधक सुंदर लाल यादव और एवं श्री राम सर उपस्थित रहें।
एनसीसी के लिए प्रवेश प्रकिया लिखित परीक्षा एवं शारीरिक मापदंड के आधार पर चयन


















