मारबल मार्केट के चुनाव हुए थे जिनकी अवधि 5 वर्ष की थी के पूर्ण होने पर मारबल मार्केट व्यवस्था समिति द्वारा एक आम सभा लाभम गेस्ट हाउस में आयोजित की गई जिसमें की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान कमेटी का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है अतः अब नए चुनाव करा कर नई कमेटी घोषित की जाए एवं आम सभा में यह भी निश्चय किया गया कि आज से एक चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर चुनाव संबंधित समस्त कार्यवाही चुनाव प्रबंधन समिति के माध्यम से की जाए। चुनाव प्रबंधन समिति मुख्य रूप से रामेश्वर गुप्ता लाला विशंभर पाल पन्ना यादव जय किशन गुप्ता एवं जगदीश पाल को अधिकारी नियुक्त किया गया। एवं आज से ही कार्यभार ग्रहण कर नए संगठन की रूपरेखा तैयार करेंगे जिसमें की यह घोषित किया गया कि 8 नवंबर से 31 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान पूर्ण कर नये सदस्यता फार्म भरे जाएंगे। 13 नवंबर को वोट के माध्यम से चुनाव एवं सायं 4.00 बजे से गिनती का कार्य पूरा कर परिणाम की घोषणा की जाएगी
इसके साथ ही चुनाव प्रबंधन समिति ने मारबल मार्केट व्यवस्था समिति के पदाधिकारियों से अग्रिम व्यवस्था किए जाने तक पद में बने रहने का को आदेशित किया।
मारबल मार्केट एसोसिएशन के चुनाव के 5 वर्ष पूर्ण होने पर पुनः चुनाव हेतु आमसभा


















