Advertisement

कानपुर की जनता को वेहतर विधुत आपूर्ति देने हेतु और बिजली के बचत के लिए एक बड़ी पहल:

कानपुर, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार नई तकनीकों का उपयोग करके जहां भी संभव हो “स्मार्ट सिटी द्वारा विधुत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, जनता को वेहतर विधुत आपूर्ति देने हेतु और बिजली के बचत के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन कानपुर ने कानपुर शहर में “विधुत आपूर्ति स्काडा (पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण)” की एक नई परियोजना शुरू की है।आज आयुक्त ने आईआईटी कानपुर में विधुत आपूर्ति स्काडा परियोजना के बैकअप कंट्रोल सेंटर का दौरा किया जहां नया कमान और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है।

यात्रा की महत्वपूर्ण बिंदु और परियोजना के तथ्य इस प्रकार हैं पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण (SCADA) एक नियंत्रण प्रणाली वास्तुकला है जिसमें उच्च स्तरीय प्रक्रिया पर्यवेक्षी प्रबंधन के लिए कंप्यूटर, नेटवर्क डेटा संचार और ग्राफिकल यूजर इंटरफेस , GIS शामिल हैं।यह स्मार्ट सिटी द्वारा शुरू की गई एक विशेष परियोजना है जो कानपुर शहर को निम्नलिखित सुनिश्चित करने में मदद करेगी विधुत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना बिजली की खपत में काफी हद तक कमी प्रभावी और कुशल संचालन और विधुत आपूर्ति प्रणाली का बेहतर रखरखाव डेटा संग्रह, विश्लेषण और प्रणाली में सुधार। अनिल ढींगरा प्रबंधन निदेशक केस्को कानपुर, शिवशरणप्पा नगर आयुक्त नगर निगम कानपुर, मनीष गुप्ता अधिशासी अभियंता केस्को, विपिन कुमार सहायक अभियंता केस्को, अंकुश शर्मा प्रोफेसर आईआईटी कानपुर, शौकत चक्रवर्ती प्रोफेसर आईआईटी कानपुर, शिवकुमार आईआईटी कानपुर एवं रिजु मित्तल परियोजना निदेशक जीई उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh