Akक्षर NGO के संस्थापक और अध्यक्ष सौरभ तिवारी के नेतृत्व में आज 8 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार मल्टीस्टोरी स्कूल सजारी में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 274 व्यक्तियों का व्यक्ति नेशन किया गया है जिसमें 250 प्रथम डोज और 24 द्वितीय डोज का कैम्प किया गया जिसमें Akक्षर NGO संगठन के मीडिया प्रभारी सत्यम त्रिपाठी ,डॉ. उत्कर्ष बाजपेयी जी अनिकेत प्रजापति जी , शेख अंसारुल जी एडवोकेट , मीनाक्षी गुप्ता जी उन्नति सेवा संस्थान NGO , अमित जी , संजीव चौहान जी , प्रदीप जी , उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग विद्यालय प्रधानाध्यापक निहारिका सिंह जी का रहा । एवम डॉ. अमित कनौजिया जी (DIO) , अन्नू निगम एवं अनुराधा सिंह का रहा ।।
संगठन के संस्थापक सौरभ तिवारी जी ने कहा कि ऐसे ही समाज के लिए स्वास्थ्य कैंप वे लगातार अपने संगठन के नेतृत्व में लगाते रहेंगे उन्होंने इसके साथ ही अपने परिवार से दूर रहकर और जान जोखिम में डालकर वैक्सीनेशन कैंप कर रही स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद दिया..
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















