Advertisement

शराब के पैसे ना देने पर दबंगों ने दुकानदार से की मारपीट

कानपुर। थाना चकेरी अंतर्गत जानकारी के अनुसार परदेवनपुरवा लाल बंगला निवासी पीड़ित विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि दबंग पड़ोसी सुरेश मिश्रा, अनमोल मिश्रा उर्फ़ गोपाल, व साथी जग्गा पंडित कुछ अज्ञात लोगों ने नशे बाजी को लेकर दुकानदार से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे दुकानदार द्वारा ना दिए जाने पर जिससे दबंगों ने दुकानदार के पूरे परिवार के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी देने लगे तुम लोग यहां दुकान खोल नहीं पाओगे यहां घर छोड़कर भाग जाओ। पीड़ित ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी चकेरी ले आई पुलिस के सामने भी दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए पीड़ित परिवार को डराने का काम किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनकर दबंग सुरेश मिश्रा को समझा-बुझाकर चौकी से छोड़ दिया। लेकिन उसके बाद भी दबंग सुरेश मिश्रा व अनमोल मिश्रा घर आते ही फिर से गाली गलौज व पीड़ित को धमकाने लगे। पीड़ित परिवार बहुत भयभीत सहमा व डरा हुआ है। इन सभी दबंगों का पूरे क्षेत्र में आतंक है रोजाना शराब पीकर गाली गलौज कर धमकाना इनका पेशा बन चुका है। यह दबंग इतने शातिर है की अपने ही निजी परिवार में आपस में चोट पहुंचाकर क्षेत्र के दूसरे लोगों पर इल्जाम लगाकर कार्रवाई की बात पुलिस से करते हैं। अब देखना ये है कि चकेरी पुलिस पीड़ित परिवार की मदद करती है या फिर क्षेत्र के दबंगों का साथ देती है।
पीड़ित मो 8188915064

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh