Advertisement

आँखे अनमोल है इनके प्रति रहे सजग : डॉ सोनिया

प्रकाश अप्टिकल्स एंड डे केयर सेंटर कल्याणी का शुभारंभ डॉ सोनिया दमेले नेत्र विशेषज्ञ हरिशंकर सर्जिकल्स सेंटर द्वारा फीता काट कर किया गया। डॉ सोनिया दमेले नेत्र विशेषज्ञ द्वारा इस अवसर पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया साथ ही निःशुल्क परामर्श दिया गया डॉ सोनिया दमेले के साथ परीक्षण टीम में नितिन सिह ,सीमा वर्मा, धीरज, अभिषेक श्रीवास्तव एरम मृदुल साहू अभिषेक अवस्थी के द्वारा नेत्र मधुमेय तथा रक्तचाप का परीक्षण किया व निशुल्क दवा वितरित किया गया डॉ सोनिया दमेले ने बताया आँखे अनमोल इनमे कोई भी परेशानी हो तो तुरंत चिकित्सीय सलाह ले। आंखों की समस्या को लेकर लापरवाही बिल्कुल न करे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh