Advertisement

बेटी की हत्या करने वालों के खिलाफ साढ़ पुलिस नहीं दर्ज कर रही है रिपोर्ट

कानपुर| राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज पुलिस महानिरीक्षक कानपुर क्षेत्र को ससुरालीजनो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने व अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्राम चरैया थाना साढ़ निवासी श्रीमती राधा यादव ने बेटी बब्ली के पति मनोज यादव, ससुर राजकुमार, नन्द गोल्डी व देवर सुमित द्वारा दहेज के लिये शारीरिक व मानसिक उत्पीडन कर हत्या कर दी। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने से लेकर उच्च अधिकारियों तक बराबर पत्र दिया जा रहा था। लेकिन आज तक पुलिस और अभियुक्तों की सांठगांठ के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी| ज्ञात हो कि राधा यादव की पुत्री बबली यादव का उसके पति व ससुरालीजनों ने मिलकर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया था जिसकी वजह से उसकी मृत्यु 29.8.2021 को हैलट हास्पिटल में इलाज के दौरान हो गई| अभियुक्तों ने बिना बताये ही बब्ली का अन्तिम संस्कार कर दिया| अभियुक्त इसके पूर्व भी बब्ली की बड़ी बहन सन्नो यादव की हत्या कर चुके हैं और बिमारी के कारण मृत्यु दिखाकर अन्तिम संस्कार कर दिया था। साढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्तों से सांठगांठ कर पुलिस के उच्च अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है| ज्ञापन देने वालों में अल्पना खुमारी, अशोक कुमार, सन्तोष विश्वकर्मा, बैभव दीक्षित, गौरव कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, गुड्डी दीक्षित, बंगाली शर्मा, अर्जुन कुमार, रामकुमार गुप्ता, गंगा सागर, सत्य प्रकाश शुक्ला आदि शामिल थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh