श्रीनाथ सेवा संस्थान द्वारा ग्रोथ सेंटर यूपीसीडा माती मेंआयोजित पांच दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन सुप्रसिद्ध योग विशेषज्ञ डॉ रजनी पोरवाल ने किया। इस अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार के बोर्ड मेंबर डॉ रविंद्र पोरवाल ने बताया कि 5 दिन के इस चिकित्सा सेवा शिविर में निशुल्क निस्वार्थ सेवा भावना के साथ 72 वृद्ध महिलाओं और 81 वृद्ध पुरुषों सहित कुल 204 रोगियों को चिकित्सा लाभ प्रदान किया गया। शिविर में आसपास के 12 गांव के मरीज के साथ-साथ माती मुख्यालय से जुड़े हुए अनेक लोगों ने लाभ प्राप्त किया। नवदुर्गा की प्रथम दिन से प्रारंभ इस निशुल्क शिविर में सर्वाधिक मरीज जोड़ों में दर्द घुटने में सूजन चलने फिरने में लाचारी और हड्डियों में दर्द के आए ।इन मरीजों को योगिक क्रियाओं और प्राकृतिक चिकित्सा की मदद से स्थाई रूप से रोग मुक्त होने का रास्ता बताया गया और आहार में परिवर्तन करके ऐसे आहार को बताया गया जो उनकी बीमारी में औषधि का कार्य करें।
उनकी बीमारी में औषधि का कार्य करें


















