समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के मंगलवार को कानपुर आगमन को लेकर पार्टी नेताओं ने जाजमऊ गंगापुल पर तैयारियां शुरू कर दीं हैं……..सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह और विधायक इरफान सोलंकी ने गंगापुल पर हो रही तैयारियों का जायजा लिया…..बता दें कि कल सपा प्रमुख की कानपुर से विजय रथ यात्रा शुरू होगी जो जाजमऊ गंगा तट से हमीरपुर में जमुना तट पर खत्म होगी।
अखिलेश के स्वागत में गंगापुल से लेकर कानपुर प्रवेश द्वार तक तमाम होर्डिंग ,बैनर और पोस्टर्स लगाए गए हैं
पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी गंगा जमुनी तहजीब में विस्वास रखती है तभी अखिलेश जी की यात्रा गंगा से जमुना तक जाएगी।साथ ही यह भी कहा कि 10 साल पहले कानपुर से ही अखिलेश की विजय रथ यात्रा शुरु हुई थी और सपा की सरकार बनी थी अब फिर से विजय यात्रा की शुरआत यहाँ से हो रही है तो फिर से प्रदेश में सपा की सरकार आएगी
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















