Advertisement

पाल समाज के साथ आने से और मजबूत होगी सपा-विनय कोरी,अर्चना रावल

कानपुर, 209 बिल्हौर विधानसभा के चौबेपुर क्षेत्र के शेरपुर बैरा में समाजवादी कार्यकर्ता समागम का पाल समाज सम्मेलन का आयोजन विनय कोरी और अर्चना रावल के संयुक्त सहयोग से सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता मेवालाल पाल की रही व त्रिवेणी पाल पूर्व मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कानपुर ग्रामीण पूर्व जिला अध्यक्ष चौ0निर्भय सिंह यादव मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे।इस मौके पर हजारों की तादाद में बूथ प्रतिनिधि मौजूद रहे।सबने बूथ की मज़बूती पर ज़ोर देते हुए सपा को चुनाव जितवाने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि त्रिवेणी पल ने कहा कि 2022 में सरकार बनानी है उसी के साथ साथ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है क्योंकि प्रत्येक काम के मसीहा अखिलेश यादव हैं जो बोलते हैं वह करते हैं साथ में विधानसभा अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव बूथ बनाने और नए नए वोटर जोड़ने पर ज्यादा ध्यान दिया और कहा कि यदि बूथ मजबूत हो गया तो समाजवादी सरकार बनाने से कोई नहीं सकता इसी के साथ बिल्हौर विधानसभा आवेदक विनय कोरी ने कहा कि 2022 में यदि अखिलेश की सरकार बनती है तो किसान नौजवान व्यापारी सबके हित के लिए कार्य किया जाएगा और और बिल्हौर विधानसभा मैं विकास का परचम लहराएगा साथ मे मंच पर अर्चना रावल सपा नेत्री जिला पंचायत सदस्य कार्तिकेय शुक्ला ,पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे,शिवसिंह पाल, आलोक पाल, भारत सिंह, मनोज पाल, मंजू लाता,नीशू यादव,पुष्पेन्द्र,शेषनाथ यादव,सुमन गुप्ता, की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh