Advertisement

स्कूल ना आने पर प्रचार्य व अध्यापक ने छात्र को पीटा

कानपुर। आपको बता दे कि थाना नजीराबाद अंतर्गत सोमवार को गुमटी स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर्स स्कूल में 7वीं कक्षा में अनंत गुप्ता रावतपुर निवासी को पढ़ाई के दौरान टीचर रमेश मौर्या ने एक दिन गैरहाजिर होने की वजह से बेरहमी से पीटा। टीचर ने बच्चों को लकड़ी की एक छड़ी से मारा। घटना दोपहर 11 बजे की है। उस वक्त तो घबराए बच्चें ने कुछ नहीं बोला। उसके बाद टीचर रमेश मौर्या ने प्रिंसिपल के आफिस में जानकारी दी तो गुस्से से बौखलाए स्कूल प्रिंसिपल राजेश साइमंड ने बच्चे को दुबारा से डण्डे से मारा जिससे बच्चे के हाँथ में काफी चोट आ गई। बच्चा दर्द झेलकर कक्षा में बैठ गया। लेकिन मार से उसके हाँथ में काफी सूजन आ गयी। जब स्कूल से दोपहर में बच्चा घर पहुंचा तो दर्द से कराहने लगा और मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी। परिजन ने जब उसके हाँथ की चोट देखा तो उनको रोना आ गया। तत्काल बच्चे की बड़ी बहन कविता ने प्रिंसिपल राजेश साइमंड को फोन कर पूरी जानकारी दी। तो उल्टा जवाब देते हुए प्रिंसिपल ने बच्चे की बहन से बोला कि हा हमने मारा है। तुम लोगो को जो करना है कर लो तुम लोग मेरा कुछ नही कर पाओगे। इस घटना के बाद बच्चे की बहन ने ये जानकारी मीडिया को दी। बताया कि हम लोग अगर कोई एफआईआर या कोई कार्यवाही करते है तो बच्चे को स्कूल से निकाल दिया जायेगा। जिससे कि बच्चे के परिजन काफी असमंजस में है। बच्चे की बहन ने कहा, टीचर स्कूल में एक पिता की तरह होता है। सब बच्चे उनके हैं, उन्हें ऐसा सलूक नहीं करना चाहिए था। मारने से पहले उन्हें अपने बच्चों के बारे में सोचना था।
पीड़ित का न- 6393178117

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh