सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज कानपुर के जाजमऊ गंगा किनारे से सपा की विजय रथ यात्रा का शुभारंभ किया……विजय यात्रा रथ के जरिए अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया……..
इससे पहले जाजमऊ गंगा पुल पहुंचने पर अखिलेश का भव्य स्वागत करने के लिए हजारो की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे…..
जाजमऊ पहुंचने के बाद अपनी गाड़ी से उतरकर अखिलेश यादव वहाँ पहले से तैयार खड़ी करोड़ो की लागत से तैयार की गई लक्जरी बस में सवार हो गए….फिर कुछ देर में अपने इस हाई टेक रथ में लगी लिफ्ट के जरिए बस की छत पर पहुंचे और हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओ का अभिवादन किया।
बस की छत पर अखिलेश के साथ सपा का झंडा लिए एक 7-8साल का बच्चा भी नजर आया…..जिसे अखिलेश ने गोद मे उठा लिया….
नईम सिद्दीकी पूर्व नगर अध्यक्ष , सय्यद मोहम्मद रिज़वान (पूर्व प्रदेश सचिव) सोनू अहमद सपा कार्यकर्ता ,ने अपने युवा साथियों के साथ अखिलेश यादव का स्वागत करने के लिए धूप में खड़े रहे और कुछ महिलाओं ने भी पूजा की थाली और दरगाह की चादर लेकर इंतजार किया और वही कुछ विकलांग बच्चों को भी देखा गया अखिलेश यादव का इंतज़ार करते हुए लेकिन इतनी भीड़ होने के कारण वो अपने चाहनेवालो को नही देख पाए,और उनके हाथ सिर्फ निराशा ही हाथ लगी बड़ी उम्मीदें लेकर आये थे।
नईम सिद्दीकी पूर्व नगर अध्यक्ष ने गंगा नदी में25 नाव में झंडे बांध कर अखिलेश यादव का स्वागत किया और उनको खुश करने की कोशिश की।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















