कानपुर जनता दल सेकुलर के तत्वाधान में महिला नगर अध्यक्ष बबीता वर्मा के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण को ज्ञापन दिया गया आरोप लगाते हुए बबिता वर्मा ने कहा कि थाना बाबू पुरवा अंतर्गत वारिस हॉस्पिटल बेगम पुरवा के संचालक नाजिम अली व वारिस अली अपने दो अज्ञात साथियों के साथ जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन के घर में घुसकर रंजीत सन बेटी बहू के साथ गाली गलौज मारपीट किया बद नियति से वारिस अली ने बहू के कपड़े फाड़ दिए 5 अक्टूबर से थाने से लेकर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई बल्कि हॉस्पिटल संचालक ने झूठी रिपोर्ट हामिद हुसैन व उनके बेटे आकिल हुसैन के खिलाफ लिखा दिया आरोपियों की धमकी से 5 अक्टूबर से हामिद हुसैन हृदय रोग संस्थान में भर्ती हैं। पार्टी की महिला नगर अध्यक्ष बबीता वर्मा के साथ जद नेता के परिजन पुलिस कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन देकर फर्जी एफआईआर को समाप्त करने तथा आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन देने वालों में बबीता वर्मा, गुड़िया, परवेज, रूपाली, पप्पू, आमिर आदि लोग थे।
पीड़ित ने दिया ज्ञापन कहा सहाब हमें न्याय दो


















