Advertisement

रक्षा महासंघों के सेवानिवृत्त नेताओं पर सवाल खड़े करते हुए आयुध निगमों का किया विरोध

सात आयुध निगमों का प्रधानमंत्री द्वारा उदघाटन करने पर वाराणसी से यूथ कॉंग्रेस पूर्वी यूपी की प्रदेश प्रवक्ता रोशनी जायसवाल ने शनिवार को डीएलडब्लू में अपने समर्थकों के साथ काला फीता बाँधकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। रोशनी ने कहा कि कॉंग्रेस की सरकारों द्वारा बनवायी गई आर्डिनेंस फैक्ट्रियों को निगम बनाकर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल प्रधानमंत्री जबरदस्ती अपनी पीठ थपथपा रहें हैं। रक्षा मन्त्री द्वारा निगमीकरण के लिए रक्षा महासंघों के नेताओं के सहयोग करने वाले बयान पर रोशनी ने कहा कि आवश्यक रक्षा सेवा अधिनियम रक्षा महासंघों में कई वर्षों से अहम पदों पर जमे रिटायर नेताओं पर लागू नहीं होता है। लेकिन उसके बावजूद रिटायर नेताओं ने आज तक सड़क पर उतरकर जोरदारी से लड़ाई नहीं लड़ी। मुख्य रूप से कुशल जायसवाल, निहाल अरोड़ा, मोनू मिश्रा आदि रहे।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh