Advertisement

परेड रामलीला सोसाइटी द्वारा इस बार भरत मिलाप मेस्टन रोड राम गोला में संपन्न

कानपुर कलक्टर गंज में एतिहासिक भरत मिलाप अपनी भव्यता से जाना जाता है। हालांकि नगर का भरत मिलाप कुछ अलग ही नजर आता है। राम लीला समिति 145 में  वर्षों अस्तित्व में आई। तब से व्यवस्थित ढंग से भरत मिलाप हो रहा है। परेड रामलीला सोसाइटी द्वारा इस बार भरत मिलाप मेस्टन रोड राम गोला में संपन्न हुआ भक्तों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और जब भगवान श्री राम अपने भाई भरत का मिलन होते ही दर्शकोंं की तालियों की गूंज उठी पड़ी उत्तर प्रदेश विधायक अमिताभ बाजपेयी ने भक्तों ने भगवान श्री राम सीता माता व भरत लक्ष्मण सभी के पाव पखारे और आरती वंदना किया।कलेक्ट्रेट में भरत मिलाप के बाद विशाल आतिशबाजी करी गई । देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्तगण मैदान पर पहुंचे आतिशबाजी देख सभी जय सियाराम के नारे जोर जोर से लगने लगे।यहीं नहीं भरत मिलाप का मेला देखने के लिए सैकड़ों हिन्दू ,मुस्लिम परिवार भी आते हैं। साथ ही आकर्षक सजावट से यह भरत मिलाप कई जिलों में प्रसिद्ध है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh