डीजी कॉलेज में जागरूकता विशेष में विभिन्न सत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्राओं ने अपने शरीर की मांसपेशियों को आराम देने के लिए मुखधौती क्रिया, पवनमुक्त आसन क्रिया आदि सीखीं। दूसरे सत्र में कार्यशाला डा वाचस्पति राओ ने वर्तमान में कोविड 19 के दृष्टिगत इम्यूनिटी वर्धन हेतु कई पौधों जैसे गिलोय, अश्वगंधा, ह्लदी, ऐलोवेरा, अदरक, लैमन ग्रास बारे में विस्तृत जानकारी दी। विशेषकर रोधप्रतिरोधक क्षमता को कैसे बढ़ाए विस्तार से बताया। तीसरे परामर्श सत्र में चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो हेतु डा सुषमा शर्मा ने विशिष्ट जानकारियाँ दी। डा सुनीता आर्या, डा सुमन सिंह, डा स्वाति डा शुभ्रा राजपूत, डा अर्चना दीक्षित का पूर्ण सहयोग रहा। समापन प्राचार्या डा साधना सिंह ने किया।
Editor In Chief-Naresh Singh


















