कानपुर, पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत माह का चाँद निकलने के साथ ही मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रोग्रामों की कड़ी मे समाज मे फैली बुराईयों को दूर करने, जल, पेड़-पौधों का महत्व, बेटियों को इल्म दिलाने व हिन्दू-मुस्लिम एकता को मज़बूत करने का संदेश जागरुकता रैली निकाल कर दिया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी /मेम्बर कारी साहब पार्क कर्नलगंज पहुंचे जहां पूरी दुनिया मे गरीबों, मज़लूमों के मददगार, इंसानियत-मोहब्बत की सीख देने वाले हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत उनके संदेश (पैगाम) को आम करने के लिए समाज की बुराइयों को दूर करने, शिक्षा व सभी मज़हबों से मोहब्बत करने का संदेश दिया। ग्रुप के पदाधिकारी हाथो में तख्तियां लिए थे जिसमें जुआ सट्टा, नशा-शराब से दूर रहे, गरीबों मज़लूमों यतीमों की मदद करे, बेटो-बेटियों को इल्म दिलाए, भूखों को खाना खिलाएं, पड़ोसी की मदद करें, पेड़-पौधो लगाए उसे नष्ट न करें, जल बचाने, सरकार की आमद मरहबा, मुल्क से मोहब्बत करें, साफ-सफाई का ध्यान रखें, गंदगी फैलाने से बचें, कुदरत की ऑक्सीजन को नष्ट न करें, नमाज़ कायम करें, सभी मज़हब की इज़्ज़त करे लिखा था पदाधिकारी नारे लगा लोगो को जागरुक करते चल रहे थे।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि पैगंबर ए इस्लाम ने मानवता की सेवा की इंसानियत को ज़िंदा रखने के लिए जो कार्य किये उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने उनके बताए रास्ते पर चलकर ही दुनिया मे इंसानियत, शांति, सदभाव कायम रखा जा सकता है हमारे आका मौला हुज़ूर सरकार मुख्तार ए कायनात ने सभी मज़हब की इज्ज़त करना व अपने मुल्क से मोहब्बत करने की सीख दी। जागरुकता रैली कर्नलगंज, ऊँची सड़क, नीची सड़क, लकड़मण्डी, चूड़ी मोहाल, बजरिया, बकरमण्डी क्षेत्र में भ्रमण किया।
जागरुक रैली मे इखलाक अहमद डेविड, शफाअत हुसैन डब्बू, एजाज़ हुसैन, महताब आलम, हाजी मोहम्मद शरीफ, युनुस खान, नैय्यर अली, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद तौसीफ, फरीद अली, जुबैर इदीसी, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद फरहान, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद शाबान, मुजम्मिल खान आदि लोग मुख्य थे।
पैगम्बर ए इस्लाम के पैगाम को आम किया


















