हर साल की तरह इस साल भी कानपुर आर्थोपेडिक एसोसिएशन ने अपना सातवां यू पी ओ ए ट्रामा कोर्स का आयोजन होटल रॉयल क्लिफ में किया। दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ट्रामा कोर्स में लखनऊ, वाराणसी, बांदा, झांसी वह कानपुर सहित लगभग 100 आर्थोपेडिक सर्जन ने हिस्सा लिया। जिसके बाद ट्रामा एवम फैक्चर के क्षेत्र में होने वाली हड्डी संबंधित बीमारियों एवं उनके रोकथाम के उपचार पर चर्चा की गई साथ ही नए आधुनिक युग में ऑपरेशन के नए-नए तरीकों से भी आर्थोपेडिक सर्जनो के साथ साझा किया गया।
UPTV7 कानपुर से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट


















