Advertisement

उत्तर प्रदेश में पहली बार सपोर्ट फाउंडेशन द्वारा हुई सनसनी स्टार नाइट

सपोर्ट फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज कानपुर ऑडिटोरियम में एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम अयोजित किया कार्यक्रम में गीतों के माध्यम से गीतकार मुकेश को श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश मिश्रा प्रमुख सचिव परिवाहन और ज्योति शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस कार्यक्रम की खूबसूरती बढ़ाते हुए मुख्य गायक सुबोध आर्या ने मुकेश के शानदार गीतों को गाया तो वहीं अहमदाबाद से आये पराग मेहता ने देख के तुमको दिल डोला गॉड प्रमिश सच बोल है गीत गाया और मुंबई की गुल सक्सेना ने मेरा प्यार भी तू है, महबूब मेरे महबूब मेरे गीत गाकर स्रोताओं खूब तालियां बटोरी कानपुर की सम्रद्धि तिवारी, ज्योत्स्ना गुप्ता, अहमदाबाद बाद के नीलेश ब्रह्म भट्ट के गीतों ने भी स्रोताओं की खूब वा वही लूटी कार्यक्रम में महेश त्रिवेदी, धर्मेन्द्र शुक्ला, डॉ परवेज अख्तर, सरदार हरमीत सिंह गुलाटी, राज गुप्ता, शशिप्रभा सिंह, अचल गुप्ता, रिषभ शुक्ला, गीता शुक्ला जमीर अहमद, नीलोफर आदि रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh