अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा का राष्ट्रीय संतोष गहमरी मेहरबान सिंह का पुरवा जाकर डिप्टी सीएम को ज्ञापन देकर छठ पर्व पर अवकाश घोषित करने की मांग की और भोजपुरी को आठवी अनुसूची में लाने की मांग किया साथ गहमरी ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से छठ पूजा गाइडलाइन जल्द से जल्द जारी कराने के निवेदन किया और कहा कि हमारे पूर्वांचल बिहार का बहुत बड़ा पर्व है। इस साथ साथ छठ पर्व पर अवकाश भी घोषित होना चाहिए गहमरी ने कहा अवकाश घोषित नहीं किया गया तो भोजपुरी महासभा के लोक लखनऊ में मंत्रियों का आवास घेरेगे। डिप्टी सीएम का ये आश्वासन जल्दी ही विचार होगा फिर गहमरी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को ज्ञापन देने वालों में ड0 आनंद झा छोटे लाला प्रभात पाल रंगबहादुर आदि भोजपुरी समाज के लोग थे।
छठ पर्व पर अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन


















