समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा वरिष्ठ नेता हरप्रीत सिंह बब्बर के नेतृत्व में गडरियन पुरवा स्थित लगातार हो रही पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में अपने वाहनों को ठेले पर रख ये वाहन बिकाऊ हैं के पोस्टर लगाकर जुलूस निकालते हुए सड़क पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सपा नेता हरप्रीत सिंह बब्बर नें आरोप लगाते हुए कहा भाजपा की सरकार में पेट्रोल डीजल, गैस सिलेंडर की लगातार बढ़ती कीमतों से महँगाई सातवें आसमान पर पहुंच चुकी आम जनता खून के आँसू रो रही है। हर क्षेत्र में नाकाम रही प्रचारजीवी भाजपा सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा आम जनता पर फोड़ रही है हरप्रीत बब्बर नें कहा अब वो दिन दूर नहीं है। यही जनता आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में इस संवेदनहीन सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से हरप्रीत सिंह बब्बर, जितेन्द्र सिंह संधू, कवलजीत सिंह मानू, सुखबीर सिंह, श्याम शर्मा, सत्यम शुक्ला, अंशु यादव, रमनदीप सिंह, तरनजोत सिंह, परमदीप सिंह, नमनदीप सिंह, लखबीर सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग मोजूद रहे
Editor In Chief-Naresh Singh


















