कानपुर नगर
विधानसभा चुनाव से पहले सपा को एक तगड़ा झटका लगा है। चुनावी रणनीति से लेकर मंत्रिमंडल के गठन तक की रणनीति जिस चौधरी हरमोहन सिंह की कोठी से होकर निकलती थी अब इस कोठी के ऊपर भाजपा ने अपना झंडा फहराने की पूरी तैयारी कर ली है।
चौधरी हरमोहन सिंह की जयंती पर भाजपा ने समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। पिछले कई दशकों से सपा का स्तंभ माना जाने वाला चौधरी परिवार अब भगवा रंग में नजर आएगा। सोमवार को चौधरी साहब की जयंती के अवसर पर मेहरबान सिंह का पुरवा में आयोजित समारोह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया और राज्यसभा सदस्य सुखराम यादव व उनके बेटे मोहित यादव को बधाई भी दी।
सपा और उससे जुड़े लोगों का नाम लिए बगैर कहा कि जो पूर्वजों का सम्मान नहीं कर सकता है, उसकी समाज में पहचान नहीं हो सकती है। लंबे समय से मुलायम सिंह यादव की छाया में रहने वाले इस परिवार को भाजपा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी पूरी तरह से गंभीर दिखे। वे विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव होने की वजह से कार्यक्रम में नहीं आ पाए लेकिन उन्होंने लखनऊ से ही समय निकालकर ऑनलाइन संबोधन किया और कहा कि समय और समाज बदल रहा है। आने वाले समय में बहुत कुछ अच्छा होने वाला है। मुख्यमंत्री की तरफ से उसी प्रोटोकाल के तहत यहां भेजे गए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने चौधरी हरमोहन सिंह यादव को संत की उपमा दी। कहा कि एक संत के परिवार का एक योगी (मुख्यमंत्री) से मिलन हुआ है, यह संदेश दूर तक जाएगा।
कानपुर से भूपेन्द्र सिंह की रिपोर्ट



















