कानपुर नगर -मंगलवार को मंथन केयर फाउंडेशन द्वारा यशोदा नगर स्थित मलिन बस्ती में गरीबों को राशन वितरण किया गया करीब 50 परिवारों को सूखा राशन दिया गया इस मौके पर संस्था के सदस्य आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि उनकी संस्था गरीब परिवार को हमेशा ही राशन वितरण करती है तथा हमारी संस्था बच्चों की शिक्षा के लिए भी काम कर रही है दीपावली से पूर्व राशन वितरण किया जा रहा है जिससे जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके और यह लोग भी दीपावली ठीक से व खुशियों के साथ मना सके इस राशन वितरण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रिषभ वर्मा आदित्य त्रिपाठी भुवनेश्वर गुप्ता सोनू चौहान मयंक अवस्थी सुनील गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे
संवाददाता सुमित कुमार


















