कानपुर- अंजुमन गुलामाने रसूल नौजवान कमेटी ने बेकन गंज में गरीबों को कंबल बांटकर नबी की आमद का जश्न मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविशंकर हवेलकर ने गरीबों को कंबल बांटे साथ सभी को नबी की यौमे विलादत की मुबारकबाद दी।
मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मुख्य अतिथि रवि शंकर हवेलकर ने आपसी भाईचारा बनाए रखने की जनता से अपील की और कहा मोहम्मद साहब ने ही दुनिया को इंसानियत का पाठ पढ़ाया इसीलिए मोहम्मद साहब को भगवान ने मोहसिने इंसानियत के खिताब से नवाजा जिसका मतलब होता है इंसानियत पर एहसान करने वाला।उन्होंने कहा हमें धर्म जात में न बंटकर इंसानियत के पैगाम को आगे बढ़ाना है जो मोहम्मद साहब ने दुनिया को संदेश दिया है। कार्यक्रम का आयोजन शादाब खान की तरफ से किया गया कार्यक्रम का संचालन सोनू भैया ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोनू भैया,मोहम्मद नफीस,मोहम्मद जुबेर,मोहम्मद शकील,नाज़िम अली खान के साथ क्षेत्रीय लोग मौजूद रहेl
गरीबों को कम्बल बांटकर मनाया जश्न ईद मिलादुन्नबी


















