Advertisement

ए0आई0एम0आई0एम जिलाध्यक्ष का मीरपुर में हुआ जोरदार स्वागत

कानपुर- ए0आई0एम0आई0एम के जनता के बीच बढ़ते रुझान पर आज मीरपुर कैंट में ए आई एम आई एम जिलाध्यक्ष मोइनुद्दीन उर्फ मैनू का जोरदार स्वागत किया गया।
मीरपुर की जनता ने ए आई एम आई एम जिलाध्यक्ष को विश्वास दिलाया के आने वाले चुनाव में यहां की जनता उनकी पार्टी के साथ है।
कार्यक्रम संयोजक हाजी नाज़ आलम कुरैशी ने कहा कि आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जिस तरह सदन से सड़क तक दलित और मुसलमानों के मुद्दे उठा रहे हैं वह काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा सपा,बसपा,कांग्रेस को मुसलमानों ने अपने खून से सींचा लेकिन इन पार्टियों ने आज तक मुसलमानों पर हो रहे जुल्म पर आवाज उठाना तो दूर मुसलमानों का नाम लेने से भी परहेज कर रही हैं,इसीलिए हम लोग अब की बार असदुद्दीन ओवैसी के साथ हैं जिससे हमारे मसाइल पर कुछ बात तो होगी।
ए आई एम आई एम जिलाध्यक्ष मैनु भाई ने एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ करते हुए कहा आज संसद में जहां सपा,बसपा,कांग्रेस मुसलमानों से जुड़े बिल पर मौन धारण किए हैं वहां एक ही मर्द मुजाहिद है जो सरकार की आंख में आंख डालकर उसे सवाल करता है। स्वागत समारोह में पार्टी पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से शब्बीर खान,राशिद अली,तौफ़ीक़ उर्फ साजिद,जाकिर,हारून खान के साथ मीरपुर क्षेत्र के अयान कुरेशी,इकराम क़ुरैशी परवेज कुरेशी,शानू कुरेशी,शादाब खान,शाहबाज खान,शादाब कुरेशी,यासिर अब्दुल,कलाम राइनी,शिब्बू अंसारी के साथ मीरपुर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh