कानपुर नगर- मंगलवार को कानपुर कचहरी में एक प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सचिव रोटरी क्लब सुनील भल्ला द्वारा बताया गया कि गुरुवार को खैराबाद आई हॉस्पिटल वह डॉक्टर पी एन महिंद्रा आई फाउंडेशन द्वारा रोटरी क्लब ऑफ शौर्य के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें निशुल्क पंजीकरण मोतियाबिंद सवल आई रेटीना आंखों के पर्दे की जांच मशीन द्वारा चश्मो की जांच बच्चों के आंखों की जांच एवं ऑपरेशन आज समस्त प्रकार के कार्य किए जाएंगे रोटरी क्लब ऑफ शौर्य के सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील भल्ला ने बताया कि उनके क्लब द्वारा अभी तक लगभग 55 आंखों के कैंप लगाए जा चुके हैं जो कि कानपुर नगर कानपुर देहात कन्नौज फर्रुखाबाद फतेहपुर आदि जगहों में लगाए जा चुके हैं उन्होंने बताया कि उनका क्लब गरीबों को राशन वितरण करता रहता है सर्दी में कंबल वितरण आदि का कार्य करता है उन्होंने कहा कि उनके क्लब का लक्ष्य लगभग 200 से 250कैम्प लगवाने का है उन्होंने वार्ता के दौरान कहा कि जो भी गरीब निशुल्क आंखों की जांच ऑपरेशन कराना चाहता है वह कैंप में अपना पंजीकरण कराएं
संवाददाता सुमित कुमार


















