कानपुर। निःशुल्क जांच शिविर कैम्प का आयोजन जैन हेल्थ केयर सेंटर श्री दिगंबर जैन पवित्र औषधालय सोसायटी में हड्डियों की निशुल्क जांच की गई चिकित्सकों के साथ फिजियो थेरेपी की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श दिया।
जैन हेल्थ केयर सेंटर श्री दिगंबर जैन पवित्र औषधालय सोसाइटी में मुकुंद मिश्रा व मणिकांत जैन दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया व संस्था के पदाधिकारियों ने डॉक्टरों को फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। मंत्री संदीप जैन ने बताया कि संस्था मानव चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में प्रतिदिन उन्नति कर रही है संस्था हर सप्ताह निशुल्क चिकित्सा कैंप स्त्री रोग सामान्य रोग दंत रोग नेत्र रोग बाल रोग न्यूरो रोग स्किन रोग ,आदि जरूरतमंदों तक अपनी एलोपैथिक होम्योपैथिक आयुर्वेद फिजियोथैरेपी मात्र 40रू प्रतिदिन द्वारा सेवा प्रदान कर रहा है संस्था प्रतिदिन अपनी सेवा रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 10रू एवं परामर्श शुल्क मात्र 40 रू एक सप्ताह के लिए दे रहा है अशोक जैन ने बताया कि संस्था सभी टेस्टिंग में 40% पैथोलॉजी में डिस्काउंट दे रही है डॉ नमन कनोडिया द्वारा 174 मरीजों की हड्डी की जांच की गई वहीं डॉ नवनीत मिश्रा ने करीब 80 मरीजों की आधुनिक मशीनों द्वारा थेरेपी करके परामर्श दिया शिविर में मुख्य रूप से डॉ वी पी गुप्ता ,भूपेंद्र जैन अरुण जैन ,नीरज जैन अशोक जैन मनीष जैन मोनू, संजय जैन , विकासः जैन ,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


















