जिलाधिकारी अपड़ेट 21 अक्टूबर 2021 कानपुर नगर | जिलाधिकारी श्री विशाख जी ० द्वारा आज कलेक्ट्रेट में बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया | जिलाधिकारी ने मौके पर पार्किंग का नक्शा देखा तथा मैप के अनुसार पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया | इस पार्किंग में 348 कार ,176 बाइक खड़ी करने की क्षमता होगी | कार पार्किंग में हाइड्रोलिक सिस्टम का भी उपयोग किया जायेगा | यह पार्किंग स्थल स्मार्ट सिटी योजना अन्तर्गत इसका निर्माण किया जायेगा | निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जब तक भूमि की उपलब्धता होती है तब तक सी0एन0डी0एस0 डी0पी0आर0 तैयार करते हुए निविदा आमंत्रित करने की कार्यवाही 10 दिसंबर तक पूरी कर ले ,जिससे 15 दिसंबर से कार्य प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा की पार्किंग बनने से लगने वाले जाम से लोगो को राहत मिलेगी तथा यातायात सुगम होगा ।

ततपश्चात जिलाधिकारी द्वारा बॉस मंडी स्थित चाचा नेहरू अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया | उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि भूतल पर ओपीडी ब्लॉक तथा वार्ड व्यवस्था तैयार किया जाए तथा प्रशासनिक व्यवस्था प्रथम तल में किए जाने के निर्देश दिए । नगर निगम के उपस्थित अधिकारी ने बताया की निर्माण का कार्य प्रगति पर है, एक माह में समस्त कार्य पूर्ण हो जायेगा इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाये ताकि अतिशीघ्र पुन : अस्पताल संचालित किया जा सके | निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त कानपुर नगर , अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर उपस्थित रहे |



















