कानपुर नगर -बुधवार को लायंस क्लब द्वारा किशोरावस्था में बालक बालिकाओं को सकारात्मक कलाओं से पारंगत करने के लिए लायंस क्वेस्ट पाठ्यक्रम बनाया है इस पाठ्यक्रम को स्कूलों द्वारा 40 पीरियड में संचालित किया जा सकता है इस पाठ्यक्रम के आयोजन से स्कूल जाने वाले बच्चों एवं किशोरावस्था के बच्चों में सकारात्मक बदलाव आएंगे किशोर अपने परिवार समाजों में स्कूल में अधिक जिम्मेदारी निभाने में सक्षम होंगे या जानकारी लायंस क्लब के पूर्व मंडल अध्यक्ष लायंस श्री गोपाल तुलसियान ने विजयनगर स्थित पीडी निगम स्कूल के प्रेक्षागृह में लायंस क्रवसट पर आयोजित एक कार्यशाला में दी
लायंस क्लब किशोरों को बनाएगा सकारात्मक


















