आज स्वरूप नगर तेजूमल डिपार्टमेंट स्टोर के फर्स्ट फ्लोर पर आयोजित करवा चौथ त्यौहार बाजार का आयोजन कविता कोटवानी कपूर और निकिता पुनीत कोटवानी ने अपने स्वर्गीय पिता रमेश कोटवानी की याद में करवा चौथ त्यौहार बाजार का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला पांडे जी मेयर कानपुर के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ करवा चौथ त्यौहार बाजार के शुभ अवसर पर श्रीमती प्रमिला पांडे जी ने कहां की ऐसे कार्यक्रमों में मुझे जाना अच्छा लगता है जहां महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी जाती है फेस्टिवल कार्यक्रम में करवा चौथ वह दिवाली से संबंधित सभी सामान एक ही छत के नीचे मिल रहा है फेस्टिवल के मुख्य स्टॉल जिसमें एम डी एच मसाले हाथ से बनी चॉकलेट अखबार से बने गिफ्ट हैंपर जोधपुर की जूतियां जयपुरी सूट रेडीमेड कुर्तियां दिल्ली की ज्वेलरी कान्हा पुर का मस्टर्ड ऑयल बच्चों के गिफ्ट हैंपर बच्चों के टॉयज हैंड मेड बेकरी आइटम कॉस्मेटिक आइटम मेहंदी का स्टॉल महिलाओं के द्वारा घर से संबंधित यूज होने वाले सभी सामान एक ही छत के नीचे आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिशन शक्ति संगम रहा जिसमें कार्यक्रम में आने वाली सभी महिलाओं को नारी सुरक्षा नारी सम्मान वह साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई फेस्टिवल 20 तारीख से 24 अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक कविता कोटवानी कपूर निकिता कोटवानी व श्रीमती लता कोटवानी जी के द्वारा संपन्न होगा।
कानपुर से भूपेन्द्र सिंह की रिपोर्ट


















