कानपुर, मसीही समुदाय के पवित्र पर्व ऑल सोल्स डे की तैयारी के संबंध में क्रिश्चियन ग्रेव्याई चुन्नीगंज कानपुर में क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड ने आयोजित सभा में ईसाई समुदाय के सभी नुमाइंदों पादरियों व अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया सचिव पादरी डायमंड युसूफ ने जानकारी दी व पिछले सालों में किये गए कार्यों के बारे में अवगत कराया जिसके प्रति उपस्थित जनसमूह ने खुशी जाहिर करते हुए बोर्ड के कार्यों की सराहना करी और भविष्य में बोर्ड को हर प्रकार के सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन दिया और साथ ही उनके दर्शन को उन्नति की ओर बढ़ाने का प्रयास करने का आह्वान किया गया इस सभा में सचिव पादरी डायमंड यूसुफ ने ना ही केवल तमाम कार्यों का जिक्र किया बल्कि उन्होंने अवगत कराया की कब्रिस्तान में बरियल देते समय धुप व बरसात में एक छोटा सा शेड था जिसके कारण बड़ी तकलीफ होती थी और फिर एक बड़े हाल के लिए उन्होंने अपने क्षेत्रीय विधायक इरफ़ान सोलंकी से निवेदन किया जिसको इरफ़ान ने समुदाय के लोगों की बहुत बड़ी ज़रूरत समझते हुए अपनी निधि जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपए है से बनवाने का वायदा किया और उसी वायदे को पूरा करते हुए उन्होंने आज उस हाल का उद्घाटन किया नवनिर्मित बरियल सेरेमनी हॉल उनकी गरिमामयी उपस्तिथि में ईसाई समुदाय को यह सेरेमनी हॉल सेवा के लिए समर्पित किया जिस को तमाम उपस्थित जनों ने प्रार्थना से अनुग्रहित व आशीर्वाद प्रदान किया! कार्यक्रम संचालन मुख्य रूप से पादरी अनिल बाली पादरी माइकल पतरस पादरी अमरजीत सिंह पादरी हनी क्लॉडियस भाई संजीव साइलस पादरी जॉनी स्टीफन भाई मनोज मैकरटिस पादरी मनोज पादरी पंकज मलिक पादरी संदीप विलियम संजीव साइलस, पादरी संदीप विलियम, मोनिका विलियम सुशील चार्ल्स ए.जी.एंथोनी पादरी अमरजीत सिंह बहन कनक लता लाल, भाई राहुल जेम्स, सुमित मैसी, आदि मौजूद रहे!
क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड ने सभा का आयोजन किया,उद्घाटन


















