कानपुर नगर गुरुवार को रोटरी क्लब आफ शौर्य व पी.एन. महेन्द्र खैराबाद आई फाउन्डेशन के तत्वाधान में एक विशाल आई कैम्प का आयोजन कानपुर बार एशोसियेशन हाल में सम्पन्न हुआ जिसमें 200 अधिवक्ताओं व वादकारियों का नेत्र परीक्षण डा० वाई. के. महेन्द्र ने किया इस आई कैम्प में जिन रोगियों का परीक्षण किया उनके मोतिया बिन्दु अथवा नेत्र सम्बन्धी बीमारी की शल्य चिकित्सा निशुल्क खैराबाद आई हास्पिटल में की जायेगी आई कैम्प में कानपुर बार एशोसियेशन व लायर्स एशोशियेशन के पदाधिकारीगण व रोटरी क्लब शौर्य के सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुनील भल्ला उपस्थित रहे । जिनके कुशल देखरेख मे आई कैम्प सम्पन्न हुआ क्लब के सचिव श्री सुनील भल्ला जी ने बताया रोटरी क्लब शौर्य कानपुर के विगत कई वर्षों से आयोजित हो रहे आई कैम्प मे आज का कैम्प सर्वाधिक सफल रहा ।प्रमुख रूप से श्री जसवीर सिंह छाबड़ा संयुक्त सचिव रोटरी क्लब सौरया, अजय सिंह भदौरिया डाईरेक्टर व विक्रम सिंह अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
संवाददाता सुमित कुमार


















