आज दिनांक 21/10/2021 दिन गुरुवार को नगर निगम उ० मध्य बालिका विद्यालय, जूही बसंती नगर में आजादी के अमृत महोत्सव का समापन दिवस मनाया गया सप्ताह भर से विविधता पूर्ण ढंग से यह पर्व मनाया गया। प्रथम दिवस से अन्तिम दिवस तक बच्चों ने खेल-कूद, सांस्कृितिक कार्यक्रम, चित्रकला, रंगोली, निबन्ध, स्लोगन, मेहंदी पाककला, सलाद जैसी अनेकाने के प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके उत्कृष्ट कला-कौशल का प्रदर्शन किया। प्रदेश स्तर के अतिथियों ने आकर बच्चों को अपने-अपने आशीष दिये। योगाचार्या (मुंगेर से) योग सिखाया, शहर के नामी डाक्टर्स ने लगातार दो दिन कार्यक्रम के पश्चात् बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं श्री बालयोगी अरून चैतन्य पुरी जी ने को प्रदूषण मुक्त करने का मैसेज दिया। आज समापन दिवस में विद्यालय की मुख्य अतिथि माननीय उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार जी एवं अपर नगर आयुक्त तृतीय रोली गुप्ता जी हैं। आज बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खो-खो व मेक अपरेस में प्रतिभाग किया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम का निर्देशन अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शशी किरण पाण्डेय द्वारा की गयी। सभी शिक्षकों, कर्मचारियों को उनके लगन और सहयोग हेतु आभार एवं पुरस्कार प्राचार्या श्री मती शशि किरन पांडेय द्वारा किया गया
Reporter-Bhupendra Singh


















