Advertisement

दादा नगर पनकी इण्डस्ट्रियल एरिया में चल रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी विशाख जी

जिलाधिकारी अपडेट। 22 अक्टूबर 2021 : कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी० द्वारा आज दादा नगर पनकी इण्डस्ट्रियल एरिया में चल रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा सबसे पहले दादा नगर से विजय नगर को आने वाली निर्माणाधीन सर्विस लेन को देखा। उक्त सर्विस लेन का काफी कार्य अवशेष होने तथा रिटेरिंग वाल भी न बनने से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है, जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता, लो0लि0वि0 को निर्देशित किया गया कि अगले दो दिनों में यदि कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो ठकेदार को ब्लैक लिस्ट करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाये। उक्त सर्विस लेन के कार्य को युद्ध स्तर पर कराते हुए पूर्ण किया जाए।
तत्पश्चात् उन्होंने दादा नगर मुख्य मार्ग, मलिक पैट्रोल पम्प के आगे चौराहे पर जाम की समस्या रहती है जिस पर उन्होंने मुड़ने वाले मुख्य मार्ग के अतिक्रमण को हटाकर सड़क सही कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नहर पुल से सीटीआई पुलिया तक जाने वाले मार्ग को देखा। उन्होंने इस रोड पर किए जाने वाले कार्य के विषय में जानकारी की तो उपस्थित अधिकारी द्वारा बताया गया कि रोड बन जाने से मुख्य मार्ग पर प्रेशर कम होगा तथा यह रोड इंटरलॉकिंग रोड ही बन सकती है क्योंकि बगल में नहर है इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त सड़क का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा पनकी दादा नगर पुल निर्माण के कार्य को देखा जो अपूर्ण है, इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ठेकेदार को 2 दिन का समय दिया जाए यदि ठेकेदार 2 दिन में नहीं आता है तो उसको ब्लैक लिस्ट करते हुए उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए तथा अन्य ठेकेदार से कार्य कराया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी कार्य किए जा रहे हैं वह समयबद्ध तरीके से किए जाएं। कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो तथा पर्याप्त सामग्री व मजदूर मौके पर कार्य करें ताकि समय से कार्य पूर्ण हो और आमजन को सुविधा हो। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, कानपुर नगर, डिप्टी कमिशनर वाणिज्य् कर, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh