कानपुर। श्री दिगंबर जैन पवित्र औषधालय सोसाइटी जैन हेल्थ केयर सेंटर की ओर से ज्ञान योगी मुनि श्री सौरभ सागर जी महाराज का 51 जन्म दिवस के उपलक्ष पर लाला गुलजारीमल दिगंबर जैन धर्मशाला सब्जी मंडी बादशाही नाका में निशुल्क टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ जिसमें मुख्य अतिथि आर नगर विधायक अमिताभ बाजपेई एवं सुनील साहू द्वारा भगवान महावीर के सामने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान संस्था के चेयरमैन मंत्री संदीप जैन ने बताया कि कैंप में 145 प्रथम डोज एवं 149 दितीय डोज लगाई गई उन्होंने बताया कि जिस दिन जैन हेल्थ केयर सेंटर ने वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया उसी दिन भारत देश के 100 करोड़ का लक्ष्य पूरा हुआ है। उन्होंने सभी डॉक्टर, कोरोना फाइटर एवं वैक्सीनेशन टीम को धन्यवाद दिया। कैंप का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया। अरुण जैन भूपेंद्र जैन पूर्व अध्यक्ष अजीत जैन मनीष जैन द्वारा सभी को माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर सिविल लाइन पार्षद यशपाल सिंह पूर्व पार्षद रमापति झुनझुनवाला पार्षद अनुज गुप्ता पार्षद शिवम दिक्षित अशोक जैन राजीव जैन संजय जैन नीरज जैन हर्षित जैन मनीष जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद है।
जैन हेल्थ केयर सेंटर द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का किया गया आयोजन


















