धन धन श्री गुरु राम दास साहिब जी महाराज सिख पंथ के चौथे गुरु थे जिन्होंने हरमंदिर साहिब, दरबार साहिब तथा महान पवित्र सरोवर की बख्शीश की जिसमें स्नान करने से असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं प्रकाश पर्व गुरुद्वारा पाण्डु नगर में प्रबंधक कमेटी, स्त्री सत्संग तथा समूह साधसंगत के सहयोग से बड़ी श्रद्धा व भक्ति द्वारा मनाया गया जिसमें हजुरी रागी भाई साहब भाई प्रभजीत सिंह तथा भाई साहब भाई भुपिंदर सिंह गुरुदास पुरी ने गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया दीवान की समापती उपरांत गुरु का अतुट लंगर वरताया गया सेवा करने वालों में मुख्य रूप से कुलदीप सिंह अरोरा, महिंदर सिंह सयान, हरदीप सिंह सेतिया, कवलजीत सिंह सोनू, रविंदर पाल सिंह भाटिया, अमरजीत सिंह सरना, नरिंदर पाल सिंह, बलबीर कौर भाटिया, कुलजिन्दर कौर मदान आदि उपस्थित रहे
गुरुद्वारा पांडू नगर में धन धन श्री गुरु रामदास साहिब जी महाराज का प्रकाश पर्व बढ़ी धूम धाम से मनाया गया


















