Advertisement

सामाजिक परिवर्तन यात्रा के प्रभारियों ने की समीक्षा बैठक

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर की बैठक अशोक नगर स्थित कार्यालय में हुई जिसमें 7 नवंबर को शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में कानपुर आ रही सामाजिक परिवर्तन यात्रा की समीक्षा बैठक कानपुर के प्रभारी पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया वह पूर्व मंत्री अरुणा कोरी ने की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया व पूर्व मंत्री अरुणा कोरी ने कहा कि इस सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन यात्रा से निश्चित रूप से 2022 में उत्तर प्रदेश में बड़ा परिवर्तन होगा। अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि कानपुर में प्रवेश करते ही 108 आचार्य द्वारा शंखनाद करके हजारों वाहनों के काफिले के साथ कानपुर की धरती पर इस परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा पनकी पड़ाव से भाटिया तिराहा फिर विजयनगर फजलगंज जरीब चौकी से अफीम कोठी होते हुए टाटमिल पीएसी मोड़ रामा देवी हरजिंदर नगर होते हुए जाजमऊ तक भव्य स्वागत सत्ता परिवर्तन समाजिक यात्रा का कानपुर महानगर में किया जाएगा। मुख्य रूप से उपस्थित अध्यक्ष आशीष चौबे ,अब्दुल समी शाह, अबरार आलम खान, हाजी अयूब आलम ,तौसीफ खान ,हरि कुशवाहा ,ज्ञानेंद्र यादव, लवली यादव, पादरी जीतेंद्र पास्टर, आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh