कानपुर नगर- सोमवार को गोविन्द नगर मे Mh पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड जो कि ग्रेटर नोएडा में स्थित है इसी सीरीज में कंपनी ने पूरे देश भर मे फ्रेश अप होम स्टोर्स खोलने का प्लान किया है फ्रेश कंपनी के रिजिनल हेड अजय श्रीवास्तव ने बताया Mh पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड जो कि ग्रेटर नोएडा में स्थित है फोम सिग्मेंट मे 40 साल पुरानी कंपनी है सात साल पहले फ्रेश अप ब्रांड के मैट्रेस , पिलो (गद्दा,तकिया, सोफा कम बेड ) ईस्ट यूपी मे लांच किया था आज की तारीख मे नार्थ इंडिया एवम ईस्ट इंडिया मे उपलब्ध है इसी सीरीज में कंपनी ने पूरे देश भर मे फ्रेश अप होम स्टोर्स खोलने का प्लान किया है…अभी तक देश भर करीब 80 स्टोर्स खुल गए है ईस्ट यूपी में 17 स्टोर्स अलग अलग जगह पर खुल चुके है आज कानपुर में दूसरा फ्रेश अप होम गोविंद नगर , समीप नंद लाल चौराहा न्मल्होत्रा फोम का शुभारंभ हुआ इसी के अंतर्गत के कानपुर में 6 फ्रेश अप स्टोर्स खोलने का प्लान है कंपनी के रीजनल हेड अजय श्रीवास्तव ईस्ट यूपी के ज़ोनल डिस्ट्रीब्यूटर मोहम्मद खालिद लारी कंपनी के एरिया एक्सक्यूटिव मनीष शर्मा एवम रजत मल्होत्रा, मोनित मल्होत्रा, गोलू उपस्थित थे ।
संवाददाता सुमित कुमार


















