चकेरी – अपराध पर नियंत्रण पाने वाली कमिश्नरी पुलिस पुरी तरह से विफल दिखाई दे रही है। जीता जागता मामला लालबंगला चौकी के अंतर्गत केडीए चौराहे पर स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स कंपनी संचालक की गुंडई आयी सामने,, मजदूर को बंधक बनाकर पीटा।
मजदूर गुड्डू उर्फ़ साकिर कुशलपुर निवासी ने बताया कि लक्ष्मी ट्रेडर्स कंपनी मे 8 वर्ष काम किया। संचालक का दुर्व्यवहार और अभृद्ध शब्द बोलता था जिसके चलते मैंने काम छोड़ दिया था। कैलाश नगर निवासी मुझे विकास शुक्ला, शोभित शुक्ला और आशीष शुक्ला ने बहाने से बुलाकर ले गए और बंधक बनाकर डंडे व लात घुसे मारा, जेब मे रखे 1700 रुपये भी छीन लिया। कपड़े बुरी तरह से फाड़ दिया व धर्म – जातिसुचक गाली दिया और जान से मारने की धमकी भी दिया। पीड़ित ने चकेरी चौकी मे लिखवाया रिपोर्ट।


















