14 राजपूत कैंट में सीएटीसी-183 कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है कैंप का नेतृत्व तथा निर्देशन कमान अधिकारी कर्नल वेंकेटेशन आर 17 यूपी गर्ल्स बा एनसीसी कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हो रहा है कैंप में विभिन्न कालेजों के कैंडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं कर्नल वेंकेटेशन आर ने अपने उद्घाटन संबोधन के कैडेट्स को विभिन्न क्षेत्रों के आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया कैंप को सार्थक बनाने में प्रशासनिक अधिकारी मेजर भावना पी आई स्टाफ तथा एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर्स अर्थक प्रयत्नशील है।
दस दिवसीय शिविर का आयोजन


















