Advertisement

पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा विशेष सामूहिक उपवास प्रार्थना सभा

कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा विशेष सामूहिक उपवास प्रार्थना सभा सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल अशोक नगर कानपुर में पूरे कानपुर शहर से पादरी गण एवं मसीह समाज के विशेष प्रमुख लोग उपस्थित हुए।इस सामूहिक उपवास प्रार्थना सभा की प्रार्थना सभा की शुरूआत फादर राजेश साइमन की प्रार्थना से हुई आए हुए सभी लोगों का अभिवाद करते हुए पादरी एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने आऐ हुऐ लोंगों को बताया कि इन दिनों पूरे भारत में विशेष रूप से उत्तर भारत के राज्यों में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब आदि प्रदेशों में मसीह समाज के अनाथालयों में तोड़फोड़ मारपीट व धर्मांतरण के आरोप लगाकर पादरियों के साथ मारपीट की घटनाएं विशेष कट्टरपंथी दलों व संगठनों के द्वारा की जा रही है आज 25 अक्टूबर को पूरे भारत के सभी प्रदेशों में एक साथ उपवास प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया है इस प्रकार सामूहिक उपवास प्रार्थनाओं का आयोजन कर के ऐसे कट्टरपंथी लोगो के द्वारा और ऐसी कट्टरपंथी विचारधारा के कारण मसीह समाज को प्रताड़ित करने के कुकृत्यों का हम सभी भारत के मसीह समाज के लोग एक साथ मिलकर विरोध करते हैं ! इस विशेष उपवास प्रार्थना में एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी ऑलविन एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, फादर दीपक डिसूजा, फादर राजेश साइमन, पादरी संतोष शिवपुरी, पादरी साजु इलियास, अनिल गिलवर्ट, पप्पू यादव, संदय राज सिंह, प्रदीप राव, अजय दयाल, पादरी विजय मोहन, रविन्द्र सिंह, सैमसन मसीह, विक्की लॉरेंस, किशन लाल, इन्द्रकुमार, पारस नाथ, पादरी रवि कुमार, पादरी राजकुमार गौतम, ब्रजेश कुमार, हरि सिंह, पादरी अजीत कुमार, सेमुअल कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh