Advertisement

हैल्पिग हैंड फाउंडेशन एवं पहल सेवा संस्थान के द्वारा एक ई-श्रम कार्ड एवं लेबर कार्ड के कैंप का आयोजन

कानपुर, हैल्पिग हैंड फाउंडेशन एवं पहल सेवा संस्थान के द्वारा एक ई-श्रम कार्ड एवं लेबर कार्ड के कैंप का आयोजन किया गया है जो अनवरत चलेगा ‌आप सभी की उपस्थिति ने कैंप को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया यह सरकारी फीस पर आधारित है और जो भी लोग इनकम टैक्स नहीं पे करते हैं वे सभी लोग इस भारत सरकार की योजना का लाभ ले सकते है ।आयु सीमा 16 से 59 साल तक दस्तावेज जो कार्ड के लिये जरुरी
आधार कार्ड,नामिनी का आधार,आधार लिंक मोबाईल न०बैंक पासबुक कापी,शिक्षा प्रमाणपत्र स्थान चालीस दुकान के सामने समीप एस बी आई बैंक के पास है । सभी इस योजना का लाभ उठाए उपिस्थित लोगो में आवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के फाउंडर आदित्य पोद्दार, माला सिंह,संध्या पाण्डेय,पहल सेवा संस्थान की फाउंडर सुरुभी दुवेदी,एसपी पांडे राजेश दुवेदी श्रम परिवर्तन अधिकारी, रश्मि,इला बाजपाई,सौरभ शुक्ला,सीमा शुक्ला,ऊषा,उपेंद्र यादव,विनीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh